विटारा ब्रेजा के मुकाबले होंडा डब्ल्यूआर-वी एज ​एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च

नई दिल्ली
होंडा ने डब्ल्यूआर-वी क्रॉसओवर का नया स्पेशल एडिशन (Edge) मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.01 लाख रुपए और डीज़ल वेरिएंट की कीत 9.01 लाख रुपए रखी गई है। यह नया ट्रिम गाड़ी के एस वेरिएंट पर मिलेगा लेकिन इसमें ज्यादा उपकरण दिए गए होंगे।

बाहरी बदलाव की बात करें तो नए 5 स्पोक 16 इंच अलॉय वील्ज जोड़े गए हैं। इसमें प्रीमियम वाइट पेंट का भी आॅप्शन दिया गया है। इसे चुनने वाले ग्राहकों को अलग से 4,000 रुपए देने होंगे। अगर गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इस एज एडिशन मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा डिस्प्ले है। होंडा ने इस गाड़ी में अपना कनेक्ट ऐप भी दिया है।

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इस नए एज मॉडल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं है। दोनों में ही 1.2 लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन के आॅप्शंस हैं। इन इंजनों को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 2018 से पहल जापानी कंपनी होंडा दो नई कारें लाने वाली है। ये होंगे सात सीटर नेक्स्ट जेनरेशन सीआर-वी एसयूवी और सेकेंड जेनरेशन होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सिडैन। इन दोनों को ही 2018 आॅटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

भारत में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होना है। 6 वेरिएंट्स में आने वाली यह गाड़ी लगातार टॉप सेलिंग एसयूवीज में बनी हुई है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…