तूतू-मैंमैं, तोड़फोड़ से लेकर अंपायर से टकराव, तस्वीरों में देखें कैसे शर्मसार हुआ क्रिकेट

निदास ट्राफी में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश रविवार (18 मार्च) को भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाडियों के बीच कई बार झड़प देखने को मिली। खासतौर पर अंतिम और निर्णायक ओवर में मैदान पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

दरअसल, अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर मुस्तफिजुर रहमान थे। श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उदाना के ओवर की पहली गेंद उनकी हेलमेट के पास से होते हुए गुजरी। इसके बाद दूसरी गेंद भी कुछ इसी तरह उनके हेलमेट के पास से गई। महमुदुल्लाह को स्ट्राइक पर लाने के चक्कर में मुस्तफिजुर रन आउट हो गए। मुस्तफिजुर के रन आउट होते ही महमुदुल्लाह अंपायर से नो बॉल की मांग करने लगे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

कप्तान शाकिब अल हसन भी अंपायर से फैसला बदलने की जिद करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया। हालांकि कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को वापस भेजा और अगली ही गेंद पर महमुदुल्लाह ने चौका मार दिया। इसके बाद दो रन लिए। बांग्लादेश को जीतने के लिए दो गेंदों में छह रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर महामुदुल्लहा ने छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई

कप्तान शाकिब अल हसन भी अंपायर से फैसला बदलने की जिद करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया। हालांकि कोच खालिद मेहमुद ने बल्लेबाजों को वापस भेजा और अगली ही गेंद पर महमुदुल्लाह ने चौका मार दिया। इसके बाद दो रन लिए। बांग्लादेश को जीतने के लिए दो गेंदों में छह रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर महामुदुल्लहा ने छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले पारी के 19 ओवर की आखिर गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। उन्हें शानाका ने रन आउट किया। उनके रन आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी महमुदुल्लाह के पास जाकर नागिन डांस करने लगे जिससे महमुदुल्लाह काफी गुस्से में दिखे।

इससे पहले पारी के 19 ओवर की आखिर गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। उन्हें शानाका ने रन आउट किया। उनके रन आउट होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी महमुदुल्लाह के पास जाकर नागिन डांस करने लगे जिससे महमुदुल्लाह काफी गुस्से में दिखे।

अंतिम ओवर से पहले विकेट गिरने के बाद बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट अपने खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रिंक लेकर आए। इसी दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों और बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट नरुल हसन के बीच बहस शुरू हो गई।

अंतिम ओवर से पहले विकेट गिरने के बाद बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट अपने खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रिंक लेकर आए। इसी दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों और बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट नरुल हसन के बीच बहस शुरू हो गई।

इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का शीशा भी तोड़ दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक ग्राउंड के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है। इस घटना की पूरी जांच होने के बाद ही शीशा टूटने की असल वजह सामने आएगी।

इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का शीशा भी तोड़ दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक ग्राउंड के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है। इस घटना की पूरी जांच होने के बाद ही शीशा टूटने की असल वजह सामने आएगी।

  • Related Posts

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…