सिंधी समाज के बिना हिंदुस्तान की कल्पना भी नहीं : CM शिवराज

भोपाल। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चैती चांद के अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज को विभाजन का दर्द झेलना पड़ा था। इस समाज के बिना हिंदुस्तान की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस समाज में अनेक शहीद पैदा हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज को किसी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने समाज से प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते हुये कहा कि सिंधी समाज की सभी समस्याओं को हल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर चैती चांद महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी, भारतीय सिंघु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवान दास सबनानी, सिन्धु मेला समिति के महासचिव घनश्याम पंजवानी और बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    सीएम डॉ मोहन ने किया ये बड़ा ऐलान, एमपी में होगी 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती

    उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में पुलिस लाईन में आयोजित पुलिस के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाबा महाकाल की…

    इंदौर&भोपाल की तर्ज पर खरगोन प्रशासन भी शहर में पार्किंग के नए नियम लागू करने जा रहा

    खरगोन  मध्य प्रदेश के खरगोन वासियों को जल्द ही शहर की सड़कों के किनारों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों से निजात मिलने वाली है। दरअसल, शहर में जल्द ही अव्यवस्थित खड़े…