रिजर्व बैंक जारी करेगा 350 रुपए का सिक्का

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जल्द ही 350 रुपए का सिक्का जारी करेगा. यहाँ यह स्पष्ट कर दें कि यह सिक्का बहुत ही कम समय के लिए जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार 35 ग्राम से अधिक वजन वाले इस नए सिक्के की संख्या का तो खुलासा नहीं हुआ है,लेकिन 44 मिमी वाले इस सिक्के में चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक मिला होगा.सिक्के के सामने वाले हिस्से में अशोक स्तंभ के साथ सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसके अलावा सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा.

उल्लेखनीय है कि 350 रुपए वाले इस नए सिक्के के सामने वाले हिस्से पर रुपए का प्रतीक चिन्ह और बीच में 350 लिखा होगा. जबकि सिक्के के पीछे वाले हिस्से में श्री हरमिंदर जी पटना साहिब तख्त के चित्र के साथ ऊपर और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में ‘श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ के साथ उनकी अवधि 1666-2016 भी लिखी होगी. यह सिक्के को जारी कर रिजर्व बैंक श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का स्मरण करना चाहता है.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…