अमित शाह से करेगा मुलाकात कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद 29 मार्च को

इलाहाबाद: अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने अगले वर्ष यहां लगने वाले कुंभ मेले को लेकर 29 मार्च को भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने की तैयारी की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने बताया कि परिषद के प्रतिनिधि कुंभ मेला आयोजन को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से 29 मार्च को दिल्ली में मुलाकात करेंगे। सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने बताया कि परिषद के अध्यक्ष, महामंत्री समेत प्रत्येक अखाड़े से 2-2 प्रतिनिधि होंगे। कुंभ मेले के भव्य आयोजन, प्रयागराज की गरिमा बनाए रखने, गंगा-यमुना के दोनों किनारों पर कम से कम एक किलोमीटर तक वृक्षारोपण करने, पंचकोसी परिक्रमा और वेणीमाधव मंदिर की दशा सुधारने आदि के सम्बन्ध में शाह से चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। हमारी कोशिश है कि उन्हें यहां किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो और वह अपने देश वापस लौटकर भारत की एक बेहतरन छवि प्रस्तुत करें।

  • Related Posts

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…