हर चीज में लीक, चौकीदार वीक’- CBSE पेपर लीक पर राहुल गांधी का तंज

12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी.

राहुल ने ट्वीट किया, ‘डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक. हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’
.
नई दिल्ली : सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. गुरुवार(29 मार्च) को राहुल ने ट्वीट किया, ‘डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक. हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’.

#BasEkAurSaal का किया इस्तेमाल
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने हर चीज लीक तो लिखी, साथ ही हैगटैग ‘बस एक साल और’ का इस्तेमाल किया. बता दें कि समय-समय पर राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरने के लिए ट्वीट पर लिखते रहते हैं.

जंतर-मंतर पर छात्रों का प्रदर्शन
नाराज छात्रों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गुरुवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि प्रशासन की गलती के कारण उन्हें दोबारा पेपर देना पड़ेगा. कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि अब वह दोबारा एग्जाम नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि एक बार पेपर देने के बाद दोबारा देना ना सिर्फ मुश्किल है बल्कि इसका असर नंबरों पर भी पड़ने वाला है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…