
कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से कांग्रेस और बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक दौरे पर हैं।
हालांकि इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मंगलवार को चुनाव आयोग ने अमित शाह और राहुल गांधी के विशेष विमानों की हुबली हवाईअड्डा पर उतरने के बाद तलाशी ली।
तलाशी के दौरान जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे, उन्होंने बताया कि जांच अभियान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाया गया था, जिससे निष्पक्ष चुनाव कराये जा सकें। जिला उपायुक्त धारवाड़ एस बी बोम्मनाहल्ली ने बताया, ‘आयोग के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में तलाशी ली। जिससे चुनाव आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की जा सके।
आपको बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। जबकि मतगणना 15 मई को होगी। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू की जा चुकी है।