कावेरी विवाद पर अन्नाद्रमुक सांसदों का सदन में हंगामा

नई दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) सदस्यों के हंगामेदार प्रदर्शन के बाद चलते सदन में कामकाज बाधित हुआ. हंगामा जारी रहने के कारण कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

दोबारा जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई अन्नाद्रमुक सदस्य हाथों में तख्तियां थामे, अपनी मांगों को लेकर फिर से नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्य अपनी सीटों पर ही आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे थे.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि जब तक सदन व्यवस्थित नहीं होता, वह अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सदस्यों की संख्या गिनने में समर्थ नहीं होंगी. उन्होंने कहा, उन्हें अपने स्थानों पर खड़े होना होगा.

हंगामा जारी रहने के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया. यह बजट सत्र का आखिरी हफ्ता है. बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू हुआ था और 9 फरवरी को अवकाश हो गया. इसके बाद सत्र 5 मार्च को फिर शुरू हुआ और यह 6 अप्रैल को समाप्त होगा.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…