
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 16 वें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच का उद्घाटन करेंगे। ऊर्जा खपत , उत्पादक और पारगमन वाले देशों की यह सबसे बड़ी बैठक है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 16 वें मंत्रीस्तरीय अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ 16) बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है। इसमें वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा और पारगमन पर जोर होगा।
आईईएफ 16 दुनिया भर के ऊर्जा मंत्रियों , उद्योगपतियों तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सबसे बड़ा सम्मेलन है जिसमें वैश्विक ऊर्जा के भविष्य पर चर्चा होगी। मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने वालों में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , सऊदी अरब के पेट्रोलियम तथा खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल-फलीह, संयुक्त अरब अमीरात के ऊर्जा एवं उद्योग मंत्री सुहैल मोहम्मद अल मजरोई तथा ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जानगगेनेह शामिल हैं।
ऊर्जा मंत्रियों के अलावा कतर, नाइजेरिया, जापान, चीन, रूस और अमरीका के ऊर्जा मंत्रालयों तथा विभाग के प्रतिनिध भी इसमें भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच का मकसद सदस्य देशों के बीच साझा ऊर्जा हितों वाले द्विपक्षीय समझ और जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके सदस्यों की संख्या 72 है।