IPL खेल सकता है इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज

चेन्नई। अगर सब कुछ चेन्नई सुपर किंग्स के अनुसार रहा तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली का इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना पूरा हो सकता है। चेन्नई आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए अपने चोटिल बल्लेबाज केदार जाधव के विकल्प के रूप में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम से जोडऩा चाहती है।

मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन ने केदार जाधव के विकल्प के रूप में डेविड विली को अपनी टीम से जोडऩे की पहल शुरू कर दी है। विली को अभी आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है। विली ने इंग्लैंड की ओर से 24 टी-20 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि सीएसके के ऑलराउंडर केदार जाधव मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होने के कारण आईपीएल-11 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के कोच माइकल हसी ने कहा कि जाधव की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है।

  • Related Posts

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…