चुनावी साल में पत्रकारों को सौगात, होम लोन में 5 फीसदी छूट देगी सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता सम्मान समारोह में पत्रकारों को विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया। पत्रकारों को बीमारी के इलाज के लिए 4 लाख और 25 लाख रुपये तक का आवास बनाने पर लगने वाले ब्याज का 5 प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से दिए जाने का ऐलान किया।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने वहां के पत्रकारों को आवास निर्माण के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिलाने का पिछले दिनों ही ऐलान किया था। उसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पत्रकारों को बड़ी सुविधाएं देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित समारोह में देश और प्रदेश के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

पत्रकारों के कैमरे क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस इलाज की व्यवस्था को बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने की घोषणा की है। अभी तक यह सीमा 2 लाख रूपये की है। उन्होंने पत्रकारों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने की अधिकतम राशि को बढ़ाकर 4 लाख रूपये करने, पत्रकारों के कैमरे क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये करने का ऐलान किया है।

‘पत्रकारिता असाधारण और चुनौतिपूर्ण कार्य’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता असाधारण और चुनौतिपूर्ण कार्य है। पत्रकार को विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। सूचना को खबर का आकार देने की तड़प और संघर्ष आसान नहीं होता है। लोकतंत्र में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। व्यवस्था का आधार स्तंभ है। प्राकृतिक विपदा, साम्प्रदायिक तनाव या आतंकी घटनाओं की खबरों की खोज में कई बार जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है।

‘MP सरकार पत्रकारों की भूमिका का सम्मान करती है’
सीएम ने कहा कि पत्रकार समाज की सच्चाई को सही ढ़ंग से सामने लाने और समाज को सही दिशा देने का कार्य पूरी सक्रियता और सजगता के साथ करते रहें। मध्यप्रदेश सरकार सामाजिक सरोकारों में पत्रकारों की भूमिका का सम्मान करती है और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को बखूबी समझती है। इसी भाव से वरिष्ठ पत्रकारों के लिये श्रद्धानिधि स्थापित की है।

आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से 30 पत्रकारों को किया अलंकृत
मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता के बदलते दौर का जिक्र करते हुये कहा कि, देश की आजादी, स्वतंत्रता आंदोलन, आपातकाल के दौरान पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय है। उन्होंने वर्तमान युग की पत्रकारिता पर आधुनिक तकनीक के प्रभावों का जिक्र किया। साथ ही देश और प्रदेश के मूर्धन्य पत्रकारों का उल्लेख किया। उन्होंने वर्ष 2015 एवं 2016 के लिये राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से 30 पत्रकारों को अलंकृत किया।

शॉल, श्रीफल के साथ दिया गया प्रशस्ति पत्र
समारोह में माणिकचंद्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से रामबहादुर राय और रमेश पतंगे, गणेशशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से अश्विनी कुमार, नलिनी सिंह, विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से अभिलाष खांडेकर और पी.नारायणन को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान राशि का चेक, शॉल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया।

‘प्रतिदिन नई चुनौतियों का करना पड़ता है सामना’
जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि, पत्रकारों को निरंतर सजग और सक्रिय रहना होता है। प्रतिदिन नई चुनौतियों का सामना और दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। राज्य सरकार पत्रकारों की इस भूमिका का सम्मान करती है। आभार प्रदर्शन आयुक्त जनसंपर्क पी.नरहरि ने किया।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…