सामूहिक निकाह में शिवराज ने दिया नवयुगलों को आशीर्वाद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले में नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम गौरखपुर में आयोजित सामूहिक निकाह सम्मेलन में शामिल होकर 42 नवयुगलों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर श्री चौहान ने कल्याणी पुनर्विवाह योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सम्मेलन मेे दो कल्याणी विवाह हो रहे हैं। योजना अनुसार दोनों को दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी नव वधुओं को स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…