IPL2018: आज पंजाब को घर में घेरने उतरेगी विराट सेना

किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP) ने IPL के 11वें संस्‍करण में जीत के साथ आगाज किया है. अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पंजाब के गेंदबाजों के साथ ही बल्‍लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस मैच में भारत के स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज केएल. राहुल ने पंजाब की पारी की तरफ से ओपनिंग की थी. उन्हें यह मौका टीम के रेगुलर ओपनर फिंच के मौजूद ना होने की वजह से मिला था. राहुल ने भी ओपनिंग का भरपूर लुफ्त उठाते हुए पंजाब को विस्फोटक शुरुआत दी और आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया.

इसके बाद पंजाब को आज अपना दूसरा मिकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. हालांकि इस मैच में फिंच के वापसी की उम्मीद की जा रही है. दरअसल यह धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी शादी की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैचों में शामिल नहीं हो पाया था. एरोन फिंच शादी के बाद आईपीएल में हिस्‍सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके आने से पंजाब का बल्‍लेबाजी क्रम और अधिक मजबूत हो गया है.

बता दें कि फिंच अब तक आईपीएल की सात टीमों का हिस्सा रह चुके है. इसी के साथ वह IPL की सात अलग टीमों से खेलना वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्‍होंने अपना पहला मैच वर्ष 2010 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेला था. वह दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और पुणे वॉरियर्स की तरफ से भी खेल चुके है. लेकिन IPL 2018 में पंजाब ने फिंच को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

आज पंजाब के सामने विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलूर की टीम होगी. बेंगलूर की टीम में विराट के अलावा मैक्‍कुलम और एवी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्‍लेबाज हैं, ऐसे में एरॉन फिंच की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी. विराट की टीम पहला मैच हार चुकी है, ऐसे में किंग्‍स इलेवन पंजाब को कड़ी चुनौतियों मिलना तय माना जा रहा है.

  • Related Posts

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…