
प्रदेश में जल्द ही ब़़डी प्रशासनिक सर्जरी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर अपनी कोर टीम के साथ लंबी बैठक की। पहले मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह के साथ बैठक हुई। फिर अपने चारों प्रमुख सचिव और सचिव के साथ स्टेट हैंगर में बैठक की। इस दौरान प्रशासनिक सर्जरी के साथ दो माह के कार्यक्रमों को लेकर भी निर्देश दिए।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार जिलों में ब़़डे बदलाव की तैयारी में है। कुछ अफसरों को चुनाव आयोग के पैमानों के मद्देनजर हटाना प़़डेगा तो कुछ का प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा है। भिंड, मुरैना और ग्वालियर में जिस तरह से वर्ग संघषर्ष की स्थिति बनी, उसे लेकर संघ तक चिंतित है। भाजपा कोर कमेटी ने भी इस पर चिंता जताई थी। 25 से 30 आईएएस अफसरों के तबादले किए जाएंगे। इसमें एक दर्जन जिलों के कलेक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैें।
बैठक में दो माह के कार्यक्रमों के रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया। अफसरों ने बताया मुख्यमंत्री अब मैदानी दौरे और अधिक करेंगे। विधायकों की विकासयात्रा में शामिल होने के साथ वे ब़़डे कामों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। जून में विकास यात्रा का दूसरा चरण होगा। 16 अप्रैल को किसानों को 200 रपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी। मई में असंगठित मजदूरों के हर जिले में सम्मेलन किए जाएंगे। जून में फिर किसानों को 265 रपए प्रति क्विंटल गेहूं की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी निपटाई।