कटरीना को रोते हुए नहीं देख सकते सलमान, वीडियो इस बात का सबूत है

मुंबई। सलमान खान के दिल में कटरीना के लिए हमेशा प्यार और परवाह रहती है। तभी तो अलग होने के बावजूद भी दोनों अच्छे दोस्त रहे। ‘टाइगर जिंदा है’ की ये जोड़ी आज भी एक-दूसरे के अच्छे और बुरे समय में साथ खड़ी मिलती है। सलमान कभी-भी कटरीना को दुखी और रोता हुआ नहीं देख सकते हैं और ये वीडियो इस बात का सबूत है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें सलमान और कटरीना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक रिअलिटी शो पर आए जहां एक कंटेस्टेंट ने फिल्म ‘तेरे नाम’ का गाना गाया और उसे सुनते ही कटरीना रो पड़ी। वीडियो में आप देखेंगे कि ऐसे कटरीना को रोता हुआ देखकर सलमान का चेहरा उतर जाता है।

वह उसे आंसू पोछने के लिए ट्श्यूज देते हैं और उसे हंसाने के लिए कहते हैं ‘उफ! डोंट क्राय कटरीना। इट्स ओके, इट्स फाइन, आई हैट टीयर्स..क्या था वो डायलॉग’। बस फिर क्या था कटरीना हंस पड़ती है। वह रोती हुई कटरीना को हंसाने की पूरी कोशिश करते हैं।

जिस तरीके से सलमान अपनी दोस्त कटरीना की केयर करते हैं, वह देखने लायक है।

सलमान खान और कटरीना बड़े पर्दे पर पांच साल बाद ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ नजर आए थे। इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

  • Related Posts

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…

    इलाहाबादिया विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन

    मुंबई। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में…