मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर लड़ेंगे संसदीय चुनाव

कुआलालंपुरः मलेशिया की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने रविवार देर रात को घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को होने वाले आम चुनाव में लांगकावी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महाथिर (92) विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘पकातन हरप्पन’ का नेतृत्व कर रहे हैं।

महाथिर ने 21 वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में बरिसन नैशनल गठबंधन का नेतृत्व किया था। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री नबीक रज्जाक से हारने के बाद विपक्ष में शामिल हो गए थे। महाथिर अपने राजनीतिक करियर से पहले लांगकावी में ही मैडीकल अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने 1982-2003 के दौरान अपने कार्यकाल में देश को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई थी।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…