खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने किया एक लाख नई नौकरियों का ऐलान

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के बाद अब शिवराज सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए एक लाख नई नौकरियों का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पिटारे से घोषणाएं करनी शुरू कर दी है।
कर्मचारी संगठनों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समारोह में चौहान ने कहा कि युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। शीघ्र शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व सहित अन्य विभागों में लगभग एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही इनकी विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। सरकार पदों में कटौती नहीं करेगी। प्रमोशन में आरक्षण के कारण जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई, उनके लिए भी सरकार कोई रास्ता निकालेगी।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…