लंदन में भी कर्नाटक की चिंता: लिंगायतों के गुरु को मोदी करेंगे प्रणाम, बंगलूरू में शाह ने किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भले ही विदेशी सरजमीं पर जोरदार स्वागत हुआ हो लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उन्हें ब्रिटेन दौरे के दौरान विरोध-प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ सकता है। यही नहीं इस दौरे के दौरान पीएम मोदी विदेशी जमीं से देश की राजनीति भी साधेंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बंगलूरू से लिंगायत कार्ड खेलने की रणनीति बनाई है। शाह ने बंगलूरू में बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने के लिए पीएम लंदन की टेम्स नदी के किनारे लगी लिंगायत समुदाय के संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसका असर भारत में दिखाई देगा। जाति और धर्म की राजनीति का केंद्र बने लिंगायत समुदाय संत बसवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने ही नवंबर 2015 में अपनी एक यात्रा के दौरान किया था। बता दें कि बसवेश्वर कर्नाटक के लिंगायत समुदाय के पूजनीय हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही इस समुदाय के वोटबैंक पर नजर बनाए हुए है। क्योंकि इनका कर्नाटक में बड़ा वोटबैंक है। ऐसे में पीएम मोदी जब बसवेश्वर की प्रतिमा पर फूल चढ़ा रहे होंगे तो इसे जाहिर तौर पर कर्नाटक चुनावों से जोड़कर भी देखा जाएगा। आज यानी 18 अप्रैल को संत बसवेश्वर की जयंती भी है और पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस अवसर पर शुभकामनाएं भी दी है।

वहीं पीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर भी चर्चा गर्म है। बताया जा रहा है कि लंदन स्थित कई संगठन पार्लियामेंट स्क्वायर के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में है। इनमें कठुआ गैंगरेप और हत्या को लेकर होने वाला मूक प्रदर्शन भी शामिल है। बुधवार को होने वाले इस प्रदर्शन का आयोजन ब्रिटेन के कुछ महिला समूह करने जा रही हैं। उन्होंने भारतीय समुदाय से मांग की है कि वे ‘भारत में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा’ की निंदा के लिए प्रतीक के तौर पर सफेद कपड़े पहनकर अपना विरोध दर्ज कराएं।

प्रदर्शनकारियों की ओर से जारी बयान के अनुसार, कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी से सभी दुखी और सन्न हैं। इसलिए सार्वजनिक तौर पर अपना दर्द बयां करने के लिए मूक प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, ‘कास्ट वॉच यूके’ और ‘साउथ एशिया सॉलिडेरिटी ग्रुप’ की ओर से 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर मोदी नॉट वेलकम प्रदर्शन की योजना है। वहीं इस दौरान कुछ संगठन बुधवार दोपहर पार्लियामेंट स्क्वायर पर भारत विरोधी प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इसकी अगुवाई पाक मूल के लॉर्ड अहमद कर रहे हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…