माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की ‘कलंक’ में आलिया, वरुण, सोनाक्षी और आदित्य भी दिखाएंगे जौहर, एपिक ड्रामा है फिल्म

नई दिल्ली: संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर एक ही फिल्म में नजर आएंगे. जी हां, ये सच है. ‘2 स्टेट्स’ फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनने जा रही है ‘कलंक (Kalank)’ में ये छह दिग्गज सितारे नजर आएंगे. इस एपिक ड्रामा को 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में रचा गया है. इस फिल्म का आइडिया करण जौहर और उनके पिता को 15 साल पहले आया था और अब जाकर इस पर अमल करने का समय आया है. ‘कलंक’ को 19 अप्रैल, 2019 में रिलीज किया जाएगा. अपने दौर के तीन हिट प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे मिलकर बना रहे हैं.

करण जौहर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, “कलंक मेरे लिए इमोशनल जर्नी है. यह एक आइडिया था जो 15 साल पहले मेरे दिमाग में आया था….ऐसी फिल्म जिसकी शुरुआत मेरे पिता ने की थी…मुझे इश बात की बेहद खुशी है कि मैं इस फिल्म को बहुत ही सक्षम डायरेक्टर अभिषेक वर्मन के सुपुर्द कर रहा हूं. फिल्म की कहानी शिबानी बथीजा ने लिखी है.”

साजिद नाडियाडवाला इस बारे में कहते हैं, “18 अप्रैल, 2014 को ‘2 स्टेट्स’ रिलीज हुई थी…18 अप्रैल, 2018 को ‘कलंक’ ने अपना सफर शुरू किया है…यह मल्टीस्टारर फिल्म है और सभी सीमाओं को लांघ जाएगी. यह सही मायनों में ऐतिहासिक फिल्म होगी. करण जौहर और फॉक्स स्टार के साथ फिर से जुड़ने पर मुझे बेहद खुशी है. ये फिल्म सभी के लिए स्पेशल है. ”

टिप्पणियां फॉक्स स्टार स्टूडियोज के विजय सिहं बताते हैं, “धर्मा के साथ हम पहले भी ‘बद्रीनाथ की दुलहनिया’. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं तो एनजीई के साथ ‘जुड़वां 2’ और ‘बागी 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. इस बार भी बेहतरीन काम किया जाएगा.” फिल्म की शूटिंग अप्रैल के अंत में शुरू होगी.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…