New Song: वीरे की वेडिंग से पहले ऐसा ‘लेडीज़ संगीत’ देखा है क्या

मुंबई। करीना कपूर खान और सोनम कपूर सहित गर्ल गैंग की लाइफ़ पर बनी फिल्म वीरे की वेडिंग को लेकर आजकल बहुत चर्चा है। फिल्म का बड़ा ही बोल्ड ट्रेलर पिछले दिनों आया था और अब इसी फिल्म का नया गाना जारी किया गया है।

शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिस वेडिंग की बात को लेकर उत्सुकता थी वो शादी करीना कपूर खान के किरदार की है। फिल्म में जिन चार सहेलियों की बात की जा रही है उसमें करीना और सोनम कपूर के अलावा स्वरा भास्कर और टीकू तलसानिया की बेटी शिखा हैं। फिल्म में सुमित व्यास का भी अहम् रोल हैं। फिल्म के ट्रेलर में चारो महिला किरदारों को मौज मस्ती और दोस्ती के रिश्तों के बीच खुल कर बोलने की परंपरा का निर्वाह करते हुए दिखाया गया है। किसी की शादी होने वाली है, किसी का अलगाव हो गया है और कोई शादी नहीं करना चाहता जैसे किरदारों की कहानी पर बनी इस फिल्म एक म्यूज़िक वीडियो जारी किया गया है।

‘तारीफां’ नाम के इस गाने में फिल्म की चारो मुख्य किरदारों को शामिल किया गया है। करीना कपूर तैमूर के जन्म से पहले वाले ग्लैमरस अंदाज़ में दिख रही हैं। करण के कम्पोजीशन में बने इस गाने को बादशाह ने गाया है और वो इस वीडियो में भी नज़र आ रहे हैं। फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने को आप यहां देख/सुन सकते हैं –

इस फिल्म से करीना कपूर खान बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। दो साल पहले वो उड़ता पंजाब में आई थीं और फिर तैमूर के जन्म के चलते फिल्मों से दूर हो गईं। वीरे की वेडिंग में कपूर्स की भरमार है। इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर हैं। फिल्म को एकता और उनकी माँ शोभा कपूर के साथ सोनम की बहन रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। वीरे के वेडिंग, जैसा की नाम से ही पता चलता है, वेडिंग की कहानी है। इसे इंडिया की रियल ‘चिक फ्लिक’ फिल्म कहा जा रहा है यानि ऐसी फिल्म जो फीमेल ऑडियंस को ध्यान में रख कर सेलिब्रेशन और मौज मस्ती को दर्शाती हो। ये फिल्म एक जून को रिलीज़ हो रही है

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…