देखिए सोनम को मिला सरप्राइज और सुनिए देने वाले की आवाज

जैसे-जैसे सोनम की शादी का दिन करीब आता जा रहा है, घर पर मेहमानों की आमद भी बढ़ती जा रही है। मेहमान तोहफे भी ला रहे हैं। एेसा ही एक तोहफा सोनम को गुरुवार रात को मिला है।

ये तोहफा दिया है अनुपम खेर ने। अनुपम ने सोनम के घर पर फिल्माया हुआ इस मौके का ही एक वीडियो पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है ‘ब्राइड टू बी। मेरी प्यारी सोनम कपूर…. छोटी-सी बच्ची देखते-देखते बड़ी हो गई।’

बता दे कि सोनम कपूर की शादी की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। आठ मई को अभिनेत्री अपने प्रेमी आनंद आहूजा के साथ शादी करने वाली हैं। सात तारीख की रात को मेहंदी सेरेमनी है।

घर से शादी की धूमधाम की झलक मिलना शुरू हो गई है। गुरुवार को ही एक फैन क्लब अकाउंट पर वीडियो पोस्ट हुआ था जिससे शादी वाले घर के माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसमें सोनम की बहन रिआ कपूर, अर्जुन कपूर और अंशुला को साफ देखा जा सकता है। अर्जुन कपूर इसमें जता रहे हैं कि माहौल एेसा है जैसे वो ‘वीरे की वेडिंग’ लाइव देख रहे हों।

बता दें कि सोनम और आनंद के परिवार की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई में आगामी सात और आठ मई को शादी की रस्में होंगी। बयान में दोनों परिवारों की ओर से निजता का ख्याल रखने की अपील की गई है, इसलिए ये वीडियो शायद परिवार की ओर से ही जारी किए जा रहे हैं।

परिवार ने कहा था, “चूंकि यह बेहद निजी समारोह है, हम आपसे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। आपके आशीर्वाद और प्रेम के लिए आपका धन्यवाद। हम अपने जीवन में इस विशेष अवसर को मनाने जा रहे हैं।”

बता दें कि शादी की तैयारियां पिछले सप्ताह से जारी है। कपूर के बंगले को रोशनी से सजाया गया है। सूत्रों के मुताबिक 10 मई को मुंबई में रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी।

सोनम और आनंद पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। सोनम ने हमेशा अपनी शादी को लेकर मीडिया से बात करने से मना किया था, लेकिन कई अवसरों पर दोनों को साथ देखा गया था। पिछले वर्ष राष्ट्रीय फिल्म सम्मान समारोह में आनंद और सोनम के साथ पहुंचे थे। उस समय अभिनेत्री को नीरजा में अभिनय के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया था। सोनम अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में पर्दे पर आएंगी। करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया अभिनीत यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी। बुधवार को ही इसका एक गाना ‘तारीफां’ रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…