IPL 2018 LIVE: राहुल के भरोसे पंजाब, 100 के पहले गवाएं 6 विकेट

आईपीएल सीजन 11 में राजस्‍थान रॉयल्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे 40 वें मुकाबले में 159 रन का पीछा करते हुए पंजाब की टीम संकट में है. उसके 6 बल्‍लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं और लक्ष्‍य अभी बहुत दूर है. क्रिस गेल, आर अश्विन, करुण नायर, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी और अक्षर पटेल ज्यादा लम्बी पारी खेलने में नाकाम रहे. 17 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर पर 109 रन है. इस दौरान के एल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

क्रीज पर केएल राहुल (58) और मार्कस स्टोइनिस (5) टिके हुए है.इससे पहले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. राजस्‍थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्का लगाया.

उनके अलावा संजू सैमसन ही कुछ बेहतर कर सके. उन्होंने 22 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता मिली.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…