नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने का बड़ा कदम, सीएम आज कर रहे भूमि पूजन, जानें क्या है खास

होशंगाबाद। नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने के महत्वकांक्षी सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के काम का भूमि पूजन सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कर रहे हैं। हर्बल पार्क में हो रहे आयोजन में सीएम तय समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। सीएम के साथ सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान शहर में नर्मदा सेवा मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। वहीं होशंगाबाद नपाध्यक्ष का मानना है कि प्लांट के भूमि पूजन के बाद नर्मदा मां का दर्द समाप्त हो जाएगा। इसलिए वो ३ साल ५ माह बाद जूते-चप्पल पहनेंगे। यह प्लांट की लागत १५५ करोड़ रुपए आएगी।

यह होगा सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
नर्मदा नदी में नालों का गंदा पानी न मिले, इसके लिए नगरपालिका और जर्मनी की कंपनी केएफडब्ल्यू की ओर से तैयार अर्बन सेनिटेशन एंड एन्वायनमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट के अनुसार प्राकृतिक प्रवाह वाले शहर में पांच अलग-अलग स्थानों पर प्लांट स्थापित करने जा रहा है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि प्लांट लगने से नर्मदा में गंदा पानी मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी। करीब 250 किलोमीटर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। फिर 18 माह में यह काम टेंडर लेने वाले कंपनी को पूरा करना होगा। इसमें १५५ करोड़ की लागत आएगी।

स्ट्रोम वाटर डेम का भी होगा भूमि पूजन
नगरपालिका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों स्ट्रोम वाटर डेम का भी भूमि पूजन करवा रहा है। शहर के करीब १० किलोमीटर के नालों को पक्का किया जाना है। नपा से मिली जानकारी के अनुसार १० करोड़ २४ लाख की लागत से काम किया जाना है।
मेरा संकल्प पूरा हो गया है, मुख्यमंत्री के भूमि पूजन के बाद सीवर वाटर ट्रीटमेंट के काम को तेजी से कराया जाएगा। इसके बाद नर्मदा में एक बूंद भी नाले का पानी नहीं मिलेगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद जूते-चप्पल पहनने लगूगा।
अखिलेश खंडेलवाल, नपाध्यक्ष

  • Related Posts

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…