‘रेस 3’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई जमकर मस्ती, देखिए सलमान खान, अर्जुन और बॉबी की जुगलबंदी

नई दिल्ली: सलमान खान की बहुत प्रतीक्षित फिल्म रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च इवेंट किसी भव्य समारोह से कम नहीं था। अत्यधिक प्रत्याशा के बाद, निर्माताओं ने अंततः 3डी प्रारूप में सलमान खान अभिनीत एक्शन मनोरंजक फ़िल्म रेस 3 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। निर्माताओं के साथ रेस 3 की सम्पूर्ण कास्ट अपनी मौजूदगी के साथ इस इवेंट की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आये। इस कार्यक्रम में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम, फ्रेडी दारुवाला, निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता रमेश तोरानी उपस्थित थे।

सलमान खान ने अपनी प्रमुख अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज और बाकी कलाकारों के संग एक धांसू एंट्री ले कर इस इवेंट का आगाज़ किया था। ट्रेलर का अनावरण करने के ठीक बाद पूरा ऑडिटोरियम तालियों की की आवाज़ से गूंज उठा। वहाँ मौजूद सभी प्रशंसक सिटी और ताली बजा कर इस एक्शन पैक ट्रेलर की वाहवाही करते हुए नज़र आये।

रेस 3
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सवाल जवाब का सेशन भी हुआ जहाँ फ़िल्म के कलाकार फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए नज़र आये। रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे।

रेस 3
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…