बाजार की सुस्त शुरूआत, सेंसेक्स 35123 पर खुला

नई दिल्लीः ग्लोबल के साथ एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। सेंसेक्स जहां 48 अंक की मजबूती के साथ 35,213 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी सपाट 10,689 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों तक टूट गया है। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है, जबकि बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1017.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 795.06 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

टॉप गेनर्स
लार्सन, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्प

टॉप लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…