
सतना । पुलिस ने कांग्रेस नेता राजदीप सिंह मोनू बरदाडीह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजदीप सिंह मोनू मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सतना प्रवास के दौरान उनको काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे थे। गौरतलब है सीएम शिवराज सिंह आज तेंदू पत्ता संग्रहक सम्मेलन और मुख्यमंत्री कल्याण योजना में शिरकत करेंगे। इसमें सतना और कटनी जिले के हितग्राही शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश की दूसरी ओपन जेल का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ,मंत्री संजय पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे ।