अमेरिका का दो टूक, कहा- किसी भी सूरत में नहीं देंगे किम जोंग के होटल का खर्च

वॉशिंगटन । सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग के बीच होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता का पेंच अब होटल के खर्च पर आकर फंसा है। बैठक की तैयारियों के बीच अब अमेरिका ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वो किसी भी सूरत में किम जोंग के प्रतिनिधिमंडल के होटल का खर्च नहीं देगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि परमाणु हमले के नाम पर दुनिया को डराने वाले किम जोंग के पास होटल में रुकने तक के पैसे नहीं है।

नहीं उठाएंगे खर्च

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता हीदर नॉर्ट ने कहा, ‘संयुक्त राज्य सरकार उत्तर कोरियाइ प्रतिनिधिमंडल के होटल में रुकने का भुगतान नहीं कर रही है। हम उनके खर्चों का भुगतान नहीं करेंगे।’

उ.कोरिया चाहता है कोई और उठाए खर्च

बता दें कि उत्तर कोरिया पर लगे कड़े प्रतिबंधों को कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर हो गई है। किम जोंग उन सिंगापुर नदी के मुहाने पर बने ‘फुलर्टन होटल’ में ठहरने की मांग की है और वो चाहता है कि इसका खर्च कोई और उठाए। इसका एक दिन का किराया 6 हजार डॉलर करीब 4 लाख रुपए बताया जा रहा है।

12 जून को सिंगापुर में होगी मुलाकात

गौरतलब है कि ट्रंप और किम की बैठक को लेकर चली कई हफ्तों की अनिश्चितता के बाद दोनों की मुलाकात पर अंतिम मुहर लगी। पहले अमेरिका की ओर से यह वार्ता रद कर दी गई थी हालांकि दोनों पक्षों के राजनयिक प्रयासों के बाद वार्ता फिर से पटरी पर आई। अब दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में सुबह 9 बजे होगी।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…