वैश्विक अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी, पर आगे वृद्धि पड़ सकती है धीमी: WB

वॉशिंगटनः विश्वबैंक ने कहा है कि बराबर व्यवस्थित ढंस से बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था कम से कम एक दो वर्ष तक मजबूत बनी रहेगी पर वृद्धि की रफ्तार हल्की फुल्की कम हो सकती है। एजेंसी का अनुमान है कि वैश्विक वृद्धि इस वर्ष के 3.1 प्रतिशत से थोड़ा गिरकर अगले वर्ष 3 प्रतिशत हो जाएगी है और 2020 में यह 2.9 प्रतिशत होगी।

विश्वबैंक ने कहा कि सामान्य तौर पर वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है लेकिन विकसित देशों में बढ़ती ब्याज दरों और विकासशील देशों में जिंसों की कमजोर मांग के चलते चुनौती आ सकती है। इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने व्यापार से जुड़े विवादों, वित्तीय अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव का भी जोखिम है।

बैंक ने अनुमान जताया है कि कर कटौती की मदद से अमेरिका की वृद्धि दर 2018 में 2.7 प्रतिशत रहेगी, पर अगले जो अगले वर्ष गिरकर 2.5 प्रतिशत और 2020 में 2 प्रतिशत पर आ जाएगी। इसी प्रकार, चीन की वृद्धि दर इस वर्ष 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो कि 2019 में 6.3 प्रतिशत और 2020 में 6.2 रह जाएगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…