अमेजॉन के CEO ने भारत के कारोबारी जगत की प्रगति को ‘उत्साहजनक’ बताया

नई दिल्लीः प्रमुख खुदरा कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने आज कहा कि भारत में कंपनी के कारोबार में परिचालन के 5 साल में ही हुई प्रगति ‘उत्साहजनक’ है। कंपनी की भारत केंद्रित वेबसाइट अमेजॉनडॉटइन के होम पेज पर प्रकाशित एक पत्र में बेजोस ने यह बात कही है। इसमें उन्होंने कहा है कि 5 साल पहले 5 जून 2015 को अमेजॉन ने अपना परिचालन ‘भारत में खरीद फरोख्त की तौर तरीकों में आमूल चूल’ बदलाव लाने के लिए शुरू किया।

उन्होंने भारत के विषय में लिखा है, ‘यह उत्साहजनक है। हमारी यात्रा को 5 साल हो गए हैं लेकिन जैसा हम यहां अमेजॉन में कहते हैं कि अब भी यह पहला दिन है। मैं भावी अवसरों को लेकर उत्साहित हूं।’ इसमें उन्होंने विक्रेता व ग्राहकों की संख्या के मोर्चे पर वृद्धि का जिक्र किया।

उल्लेखनीय है कि भारत में अमेजॉन का मुकाबाल फ्लिपकॉर्ट जैसी घरेलू कंपनी से है। बेजोस ने भरतीय बाजार के लिए 5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…