भारत की राह पर चीन, पहली बार मना अतंरराष्ट्रीय योग दिवस

बीजिंग । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ये पहली बार है जब चीन ने एससीओ समिट के दौरान योग दिवस मनाया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। चीन में भी योग के चाहने वालों की अच्छी खासी तादाद है। यूं तो चीन भी हर साल योग दिवस मनाता है लेकिन ये पहली बार है जब चीन ने एससीओ के मुख्यालय पर कार्यक्रम का आोयजन किया।
एससीओ में इस वक्त आठ देश शामिल हैं। इनमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को पिछले साल ही एससीओ की पूर्ण सदस्यता मिली है। एससीओ के महासचिव राशिद अलीमोव, भारत के राजदूत गौतम बंबावले, उनकी पत्नी अमिता बंबावले के अलावा दुनिया के कई देशों से आए प्रतिनिधियों के अलावा हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

एससीओ के महासचिव राशिद अलीमोव ने कह, ‘जब भी योग के बारे में सोचता हूं तो मेरे मन में अद्भुत भारत का ख्याल आता है। मुझे खुशी है कि हमने पहली बार इस तरह का कोई आयोजन किया। खास बात ये भी है कि इसमें भारत के राजदूत ने हिस्सा लिया।’
अलीमोव ने बताया कि जब वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट का न्योता देने आए थे तो उस दौरान दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में भी गए। तभी उनके मन में चीन में भी ऐसा ही आयोजन करने का ख्याल आया। अलीमोव ने कहा कि उन्होंने तभी ठान ली थी कि चीन में अंतरराष्टरीय योग दिवस जैसा कार्यक्रम करेंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…