सीढ़ियों से गिर पड़ी आलिया, दो फिल्मों की शूटिंग संकट में

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले दिनों बुल्गारिया में ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान ही आलिया भट्ट को चोट आई थी और अब एक बार फिर से उन्होंने ‘कलंक’ के सेट पर खुद को चोटिल कर लिया है।

शूटिंग के दौरान आलिया सीढ़ियों से गिर गई हैं और उनके पैरों में मरहम पट्टी की गई है। खबर यह भी है कि अब कुछ दिनों के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘कलंक’ दोनों ही फिल्मों की शूटिंग से कुछ दिनों के लिए विराम लेना होगा। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें यही सलाह दी है, लेकिन खुद आलिया इस बात से खुश नहीं हैं। चूंकि उनको पता है कि उनके बाकी को-स्टार्स की शेड्यूलिंग भी इन कारणों से बिगड़ सकती है। बता दें कि आलिया अंधेरी में कलंक की शूटिंग कर रही थीं, जहां वह चोटिल हुई हैं। वहीं बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान आलिया को कंधे पर चोट लगी थी, जब वह एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं।

ऐसे में यह दूसरी बार है जब उन्हें चोट आ गई है। अब ऐसे में देखना यह है कि वह शूटिंग शुरू कर देती हैं या फिर आराम करने की सलाह पर रजामंद होती हैं। बता दें कि ब्रहाम्स्त्र में इस वक़्त वह अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग कर रही हैं तो दूसरी तरफ फिल्म कलंक की शूटिंग चल रही है। दोनों ही फिल्में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बना रही हैं। रणबीर कपूर के साथ ये उनकी पहली फिल्म है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…