जूही चावला का जागा संस्कृत प्रेम, पूछा ये सवाल

मुंबई l फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने एक प्रश्न पूछकर देश की शिक्षा नीतियों को बनाने वालों की नींदे उड़ा दी हैl उन्होंने पूछा है कि स्कूलों में संस्कृत को अनिवार्य को नहीं बनाया जाता।

जूही चावला ने सोशल मीडिया पर शिक्षा नीतियां बनाने वालों से प्रश्न किया है कि हमारे बच्चों को स्कूल में शिक्षण ग्रहण कराने के लिए संस्कृत जैसे विषय को अनिवार्य क्यों नहीं किया गया? क्यों यह भूगोल, गणित या अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषय की तरह संस्कृत को कक्षाओं में नहीं पढ़ाया जाता? जूही चावला इन प्रश्नों को पूछते समय इस विषय को लेकर गंभीर और क्रोधित नज़र आई हैंl विशेष बात यह भी है कि उन्होंने यह भी लिखा है कि भारतीय संस्कृति बहुत ही अद्भुत हैl जूही चावला के उठाये इन प्रश्नों को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी री-ट्विट कर यह दर्शाया है कि वह भी जूही चावला द्वारा पूछे प्रश्न का समर्थन करती हैl इस प्रश्न को पूछते समय जूही चावला ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स की अंतरराष्ट्रीय सवांददाता एलेन बेरी के ट्वीट को भी साझा किया हैl जिन्होंने उनके ट्वीट में एक रिपोर्ट के अनुसार यह लिखा है कि जो बच्चे संस्कृत के श्लोक/मंत्र बोलते हुए बड़े होते हैं, उन बच्चों की मस्तिष्क में एक अनोखे प्रकार का विकास होते हुए पाया गया है, जिसे ही आधार मानकर जूही चावला और रवीना टंडन ने देश की शिक्षा नीति बनाने वालों से यह प्रश्न पूछा है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…