BSNL के इस प्लान में रोज मिलेगा 2GB डाटा, वैधता 365 दिन

जियो के कई सारे धमाकेदार प्लान को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है और इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के अलावा रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। हालांकि इस प्लान की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस प्लान के तहत दिल्ली और मुंबई में ना तो फ्री कॉलिंग होगी और ना ही मैसेज भेज पाएंगे।

साथ ही टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल का यह प्लान फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में ही एक्टिव हुआ है। इस प्लान के तहत 25 जून से 22 सितंबर 2018 तक कराए गए रिचार्ज पर फायदे मिलेंगे। इस प्लान में कुल 730 जीबी डाटा मिलेगा यानी 1 जीबी डाटा कीमत 2.73 रुपये होगी।

बीएसएनएल के इस प्लान की टक्कर जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान से होगी जिसमें 180 दिनों की वैधता के साथ 125 जीबी डाटा मिलता है और कॉलिंग-मैसेज फ्री है। हालांकि जियो के प्लान में 4जी डाटा मिलता है, जबकि बीएसएनएल के प्लान में 3जी डाटा मिलेगा।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…