अब इस पोर्टल के जरिये आसानी से ढूंढ़ सकते हैं आप नौकरी, मोदी सरकार 27 जून को करेगी लांच

केन्द्र सरकार आगामी 27 जून को एक डिजिटल पोर्टल लांच करने जा रही है. जिससे अब युवाओं को नौकरियों की जानकारी आसानी से मिल पायेगी. इस पोर्टल में नौकरी देने वालों और नौकरी पाने वाले दोनों का डाटा मौजूद होगा. इस पोर्टल को राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद लांच करेंगे.

इस दौरान राष्‍ट्रपति सोलर चरखा मिशन की भी शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत देश के 50 क्‍लस्‍टर में दो साल के लिए सोलर चरखे उपलब्‍ध कराए जाएंगे, जिन पर 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इससे करीब 1 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे.

बता दें कि अब तक इस पोर्टल में 4.40 लाख ट्रेन्‍ड युवा और 2400 काम देने वाली कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. वहीं इसी दिन अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम MSME दिवस के तहत ‘उद्यम संगम’ का भी आयोजन किया जाएगा.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम मंत्रालय (MSME) सचिव एके पांडा ने मीडिया से हुई एक बातचीत में बताया कि सोलर चरखा मिशन योजना को केन्‍द्र सरकार पहले ही मंजूरी दे चुका है. इसके अलावा नया पोर्टल ट्रेन्‍ड युवाओं और ऐसी कंपनियों के बीच सेतु का काम करेगा जिन्‍हें एक दूसरे की जरूरत है.

उन्‍होंने आगे बताया कि अभी तक इस पोर्टल से 4.40 लाख ट्रेन्‍ड युवा जुड़ चुके हैं. इन युवाओं को टूल रूम में ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा ऐसी 2400 कंपनियों का भी रजिस्‍ट्रेशन हो चुका है, जिन्‍हें ट्रेन्‍ड युवाओं की जरूरत है. उनके मुताबिक इस पोर्टल से ऐसे लोगों को जोड़ने का सिलसिला चलता रहेगा.

इस दौरान केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि MSME सेक्‍टर में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है. यह निवेश चालू वित्‍तीय वर्ष में ही किया जाएगा. इन योजनाओं से 5 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…