मंत्रियों-विधायकों को 90 दिनों तक चैन से नहीं बैठने दूंगा: शिवराज

भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने भाजपा के विधायकों से कहा है कि आप सिर्फ योजनाएं याद रखिए। उनके क्रियान्वयन की चिंता करिए और जनता में चर्चा करिए। कार्यकर्ताओं को भी योजनाओं के प्रति प्रोत्साहित करिए। आने वाला कल फिर तुम्हारा है। दुनिया की कोई ताकत हमें चौथी बार मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से नहीं रोक सकती। क्योंकि मध्यप्रदेश को ऐसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिनकी संवेदनशीलता के कारण समाज में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जबरदस्त सहानुभूति है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल एक अद्भुत, अनोखी योजना है। इसे जनता के बीच ठीक से ले जा सकें तो हमें विराट विजय की ओर बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। बिजली बिल माफी और संबल योजना के कार्ड होल्डर से 200 रूपए फ्लेट बिजली शुरू करना अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्य है। अगर 200 रूपए से अधिक का बिल आएगा तो उसका भुगतान सरकार करेगी। योजना के तहत एक किलो वाट तक का उपभोग उपभोक्ता कर सकता है। यह सरल बिजली बिल योजना 3 जुलाई को योजना का भोपाल से शुभारंभ होगा और अगस्त से 200 रूपए बिल आएगा। योजना के लिए संबल में पंजीयन, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर में से कोई एक चलेगा। बकाया बिजली माफी योजना भी सरकार लेकर आयी है। सारे बिल माफ होंगे और सभी पुराने प्रकरण समाप्त कर दिए जाएंगे। योजना के स्मार्ट कार्ड 10 जुलाई से मिलना प्रांरभ होंगे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्य सभी स्थानों पर संपन्न होंगे। छात्र-छात्राओं की फीस भरने का काम भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा। एक स्थान पर मैं स्वयं रहंूगा, बाकी स्थान पर सभी जनप्रतिनिधि रहेंगे। 4 जुलाई को स्वरोजगार मेले लगाकर केन्द्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस दिन 1 लाख से अधिक नौजवानों को एक साथ लोन बांटेंगे। 2 जुलाई को विकास पर्व के तहत अनंत कुमार सिंचाई योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। 6 जुलाई को पीयूष गोयल पेयजल योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। 7 जुलाई को शहरी विकास, 9 जुलाई को उर्जा विकास, 11 जुलाई को निर्मित भवनों का एक साथ उद्घाटन और 12 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह योजनाएं 1 लाख 10 हजार करोड रूपए की है। आने वाले तीन महीने अर्थात 90 दिनों तक न मैं चेन से बैठंूगा और न आप लोगों को बैठने दूंगा।

फसल बीमा का 5300 करोड़ रूपए खाते में जाना है। इसका भी कार्यक्रम करेंगे। 23 जुलाई को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में प्रवेश महोत्सव मनाया जाएगा। भू-राजस्व संहिता में व्यापक संशोधन किए गए हंै, अब बंटवारे में कोई फीस नहीं लगेगी। डायवर्सन राशि की रसीद ही डायवर्सन का आदेश होगा। बटाई अथवा ठेके पर खेती करने वाले का कब्जा नहीं होगा। लाडली लक्ष्मी योजना का कानून बना दिया गया है, इसमें अब कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कहने का अर्थ यह है कि आपके पास बेशुमार हथियार है। सीना तानकर गर्व के साथ आगे बढ़ो। इतनी-सी बात समझने की है कि यदि हम हथियार चलाएंगे नहीं तो मैदान मारेंगे कैसे। सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में दिन रात 24 घंटे काम में जुट जाए। संबल योजना का रोज कहीं न कहीं गरीबों के साथ कोई न कोई कार्यक्रम कीजिए। लोग आपके साथ खड़े हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस का जमीन पर कुछ नहीं बचा है। हमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त बूथ की कल्पना के साथ उतरना है। सिर उंचा करके जाइए, हिम्मत से चुनाव मैदान में जाइए। रामलाल भाजपा विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से विधायकों ने कहा कि मंत्री प्रभार वाले जिलों में समय नहीं देते इस पर रामलाल ने मंत्रियों की खिंचाई करते हुए कहा कि मंत्री प्रभार वाले जिलों में ज्यादा से ज्यादा समय दें और अगले एक सप्ताह में मंत्री प्रभार वाले जिले का भ्रमण करेंं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मेरा प्रवास हो रहा है और वहां की टोली से चर्चा हो रही है। भाजपा में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, उसका महत्व होता है। साथ ही संगठन चुनाव लड़ाने का काम करता है। अपने कार्यकर्ताओं की संपूर्ण चिंता करने का हमारा स्वभाव रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास हुआ है। जनता हमारे साथ है। हमें अपने माइक्रो मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना पड़ेगा। जनआशीर्वाद यात्रा में हर स्थान से सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री के सामने भाजपा में शामिल होंगे ऐसी सूचनाएं आ रही हैं, यह हमारे लिए शुभ संकेत है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हों।

  • Related Posts

    प्रदेश का मौसम19 मार्च से बदलेगा… रीवा, जबलपुर व शहडोल सहित 15 जिलों में होगी बारिश

     भोपाल  अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इससे दिन…

    MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जंतर&मंतर धरने को बताया अनैतिक, कांग्रेस पर लगाया आरोप

    भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे धरने को गैरजरूरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी…