रुपये की कमजोरी से इन दो सेक्टर्स के शेयर्स में आई तेजी, जानिए

नई दिल्ली । गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में भारतीय रुपये ने 69.05 का निम्नतम स्तर छुआ है। रुपये में आई इस बड़ी गिरावट की प्रमुख वजहों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से डॉलर की लगातार निकासी और अमेरिका के ईरान पर हालिया प्रतिबंध को प्रमुख माना जा रहा है।

रुपये की कमजोरी का किसे होता है फायदा?

भारतीय मुद्रा में आई गिरावट से सबसे ज्यादा फायदा आईटी (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) और फार्मस्क्यूटिकल सेक्टर को होता है। आज के कारोबार में जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं एसएंडपी बीएसई आईटी और हेल्थकेयर स्टॉक्स में बढ़त दर्ज की जा रही है।

करीब 11.30 बजे रुपये का स्तर-

गुरुवार को रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 68.89 प्रति डॉलर पर खुला। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 69.05 पर कारोबार कर रहा था। करीब 11.30 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 68.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आईटी और हेल्थकेयर स्टॉक्स में खरीदारी

एसएंडपी बीएसई आईटी में शामिल स्टॉक्स की बात करें तो इंफोसिस 1.39 फीसद की बढ़त के साथ 1287.70, इंफीबीम 1.16 फीसद की तेजी के साथ 156.75, एचसीएलटेक 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 926.40 पर और विप्रो 0.37 फीसद की तेजी के साथ 257 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं फार्मा स्टॉक्स की बात करें तो ल्यूपिन 0.88 फीसद की तेजी के साथ 901.50 के स्तर पर, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 390.30 पर और डॉ रेड्डी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 2302 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…