जीता ब्राज़ील, नेमार फिर भी हुए ट्रोल, फैंस ने किए बड़े मजेदार कमेंट्स

समारा। मेक्सिको के खिलाफ मुकाबले में नेमार के दो चेहरे देखने को मिले। एक तरफ उनके प्रभावशाली खेल ने ब्राजील को जीत दिलाई तो दूसरी तरफ उनकी हरकत ने छवि को धूमिल किया। शुरुआत से ही मेक्सिको के खिलाड़ियों के निशाने पर रहने वाले नेमार को 69वें मिनट में सबने दर्द से कराहते देखा लेकिन रीप्ले में देखने के बाद उनकी हरकत पर सबको हंसी आई। उस दौरान नेमार हल्की चोट की वजह से मैदान पर टेक्निकल एरिया के पास लेटे हुए थे और गेंद उनके दोनों पैरों के बीच रखी हुई थी।

मेक्सिको के लायून जब गेंद उठा रहे थे तब नेमार का टखना हल्के से उनके हाथों से छू गया जिसके बाद नेमार जोर-जोर से कराहने लगे। उनकी इस हरकत से ऐसा लगा मानो उन्हें किसी ने बड़ी चोट पहुंचाई हो लेकिन लायून का हाथ उनके टखने से बस स्पर्श हुआ था। पेरिस सेंट जर्मेन के इस दिग्गज का इस तरह से कराहना हास्य का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर भी नेमार अपनी इस हरकत की वजह से ट्रोल होने लगे।

नेमार को किया गया है सबसे ज्यादा परेशान

एक सच्चाई यह भी है कि मौजूदा विश्व कप में नेमार को सबसे ज्यादा टैकल किया गया है। ब्राजील के पिछले चार मुकाबलों के दौरान नेमार के खिलाफ 23 बार फाउल किया गया जो कि इस विश्व कप में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। मेक्सिको के कोच जुआन कालरेस ने भी कहा कि ब्राजील के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम को कई गलत फाउल दिए गए।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…