पुराना बकाया और सरल बिजली बिल का हितग्राहियों को आज मिलेगा प्रमाण-पत्र

खरगोन । बिजली कंपनी के भारी भरकम बिलों का झटका अब असंगठित श्रमिक और बीपीएल परिवारों को नहीं सहन करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए दो महत्वपूर्ण योजना लांच की। इनमें जून माह तक के बिजली बिल की राशि माफ की जा रही है, वहीं जुलाई माह में बिजली की खपत के बदले महज 200 रुपए चुकाना पड़ेंगे।

योजना को लेकर मंगलवार दोपहर विद्युत वितरण कंपनी के कसरावद रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पे्रेसवार्ता हुई। इसमें अधीक्षण यंत्री एएच शेख ने बताया कि बुधवार को कृषि उपज मंडी परिसर में ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मनाया जाएगा। इसमें मु यमंत्री बकाया बिल माफी और सरल बिल योजना के हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरके रंजन ने बताया कि समारोह में योजना के करीब 20 हजार हितग्राहियों को योजना से लाभांवित कर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह सहित अन्य शामिल होंगे। अफसरों के मुताबिक 1 लाख 86 हजार घरेलू उपभोक्ता, 95 हजार एकल बत्ती कनेक्शन, 5 लाख 20 हजार श्रमिकों का पंजीयन, 1 लाख 72 हजार बीपीएल परिवार, 90 करोड़ का जिले में बिजली कंपनी का बकाया हंै।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…