रणवीर ने बनाई है ऐसी बॉडी, जिम के बाहर ही कराने लगे फोटोशूट

एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘सिंबा’ में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मसल्स बनाए हैं और इसमें वह पहली बार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. गुरुवार शाम वह बांद्रा में अपनी जिम के बाहर नजर आए. मस्तमौला रणवीर यहां भी फोटोग्राफर्स के साथ मस्ती करने से नहीं माने और उन्होंने फोटोग्राफर्स को बॉडी पोज देकर तस्वीरें खिंचवाईं.

रणवीर अपने शरीर को काफी तेजी से ट्रांसफॉर्म कर लेते हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म गली बॉय के लिए उन्होंने खुद को काफी दुबला-पतला कर लिया था.

गौर करने वाली बात यह कि गली बॉय से पहले रणवीर पद्मावत के लिए शूट कर रहे थे जिसमें उन्हें काफी हेवी और मस्कुलर दिखना था.

गली बॉय का काम पूरा करने के बाद अब रणवीर एक बार फिर से मस्कुलर अवतार में आ चुके हैं.

सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट 28 दिसंबर तय की गई है.

कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रणवीर और रोहित साथ नजर आए थे.

सिंबा’ तेलुगू फिल्म ‘टेंपर’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ‘टेंपर’ में जो रोल जूनियर एनटीआर ने किया था वह रोल ‘सिंबा’ में रणवीर कर रहे हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…