देवदास के 16 साल: शाहरुख-माधुरी का प्यार भरा कन्वर्सेशन

फिल्म देवदास के 16 साल पूरे होने पर फिल्म के ऐक्टर्स शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के बीच ट्विटर पर मजेदार कन्वर्सेशन दिखाई दिया। इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने फिल्म के सेट्स की एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित दिखाई दे रहे हैं और संजय लीला भंसाली उन्हें कोई सीन समझा रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, ‘देवदास एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।’ साथ ही हैशटैग #16YearsOfDevdas दिया है।

माधुरी के इस पोस्ट पर शाहरुख ने जवाब दिया है, ‘और तुम हमेशा हमारे दिलों के करीब रहोगी… तुम हमेशा वो रहोगी जिसने मार डाला!!!’

इस पर माधुरी ने जवाब दिया है, इश्शश और हार्ट के सिंबल्स बनाएं हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…