Live Ind vs Eng; इंडिया को रोहित के रुप में लगा पहला झटका, भारत ने किए तीन बदलाव

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में तीसरे और निर्णायक वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में 01 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 05 और शिखर धवन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विली ने लिया रोहित का विकेट

रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 02 रन बनाकर डेविड विली की बॉल पर मार्क वुड को कैच थमा बैठे और भारत को लगा पहला झटका।

भारतीय टीम में हुए तीन बदलाव

इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं। सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और लोकेश राहुल की जगह भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय की जगह जेम्स विन्स को मौका दिया गया है।

गलतियों से लो सबक

पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी तो इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे को जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे। कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धौनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी।

यह हाल तब हुआ था जब भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था वहीं कोहली और रैना अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।

कुलदीप को फिर करना होगा कमाल

वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने विकेट जरूर लिए थे लेकिन उनको इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छे से खेला था और कुलदीप पर जमकर रन भी बनाए थे। वहीं भारत के तेज गेंदबाजों ने निराश किया था। सिद्धार्थ कौल दो मैचों में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। वह न रन रोक पा रहे हैं न ही विकेट ले पा रहे हैं। भारत को जीत के लिए दोनों विभागों में उसी तरह का प्रदर्शन करना होगा जिस तरह का पहले मैच में किया था।

इंग्लिश टीम ने किया सुधार

इंग्लैंड की बात की जाए तो उसने दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह बिना किसी तैयारी के नहीं उतरती। पहले मैच में कुलदीप ने छह विकेट लेकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी लेकिन दूसरे मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुलदीप के खिलाफ होमवर्क किया और उन पर रन बनाए। कुलदीप को जो विकेट मिले वो कहीं न कहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खुद की गलती से मिले।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और बेन स्टोक्स के दम पर है।जेसन और जॉनी ने दोनों मैचों में टीम को सधी हुई शुरुआत दी है। दूसरे मैच से पहले रूट की फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे जिसे उन्होंने शतक लगाकर दफना दिया। रूट फॉर्म में लौट आए हैं और भारत के लिए खतरा बन चुके हैं।

विली से रहना होगा बचके

इनके अलावा अंत में इंग्लैंड के पास मोइन अली और डेविड विली जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। विले ने पिछले मैच में 31 गेंदों में 50 रन बनाए थे जो उनका वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। गेंदबाजी में इंग्लैंड के स्पिनरों अली और आदिल राशिद ने बढ़िया काम किया था। वहीं तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट, मार्क वुड और विले भी प्रभावशाली रहे थे।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…