मध्य प्रदेश को दुनिया का सबसे समृद्ध राज्य बनाना है: शिवराज

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से स्टार्टअप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करने का आह्वान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और समृद्ध राज्य बनाना है। मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को स्टार्टअप इंडिया मध्य प्रदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, ‘मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बनाना है। इसके लिए मुझे आप सभी के साथ की आवश्यकता है। हम साथ चलकर मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे।’

चौहान ने कहा कि नए विचारों के साथ कुछ नया करने की जिद, जुनून और जज्बा रखने वालों के लिए स्टार्टअप इंडिया है। इस अभियान के जरिए नए विचारों की नई राह पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित, प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिटी-पिटाई लीक पर चलकर नया नहीं किया जा सकता। मध्य प्रदेश को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने के लिए नई राह पर चलना होगा।

सीएम ने कहा, ‘सरकार नवाचारों को क्रियान्वित करने के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगी। युवाओं को पूंजी आदि का पूरा सहयोग स्टार्टअप कार्यक्रम में मिलेगा।’ शिवराज ने कहा, ‘हमने मध्य प्रदेश को पहले बीमारू से विकसित राज्य बनाया, फिर विकासशील और अब समृद्ध राज्य बनाना है। इसमें स्टार्टअप की महती भूमिका है।’

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद स्टार्टअप इंडिया मध्य प्रदेश यात्रा भोपाल से शुरू होकर मंडीदीप, विदिशा, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, सागर, गुना, ग्वालियर, उज्जैन होते हुए इंदौर में संपन्न होगी। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    आज रंगपंचमी के साथ इंदौर की विश्व प्रसिद्ध गेर की शुरुआत होगी, स्पेशल हाथी 150 फीट दूर तक सबको भिगोएगा

    इंदौर  रंगों के त्योहार को पूरे जोर-शोर से मनाने बनाने के लिए इंदौर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इस बार इंदौर की गेर में आकर्षक झांकियां भी…

    अब एमपी में फैल रही ये जानलेवा बीमारी, कई मरीज वेंटिलेटर पर

    इंदौर  छह माह पहले पुणे में सामने आई गुइलैन-बैरे सिंड्रोम बीमारी(Guillain-Barré Syndrome) के लक्षण वाले मरीज इंदौर में भी मिल रहे हैं। एमवायएच की मेडिसिन विभाग ओपीडी की न्यूरोलॉजी यूनिट…