पीएम मोदी ने बुलाई लोकपाल पर बैठक

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लोकपाल मामले में केंद्र सरकार ने आज बैठक बुलाई है। केंद्र ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा सूचित किया है कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति आज बैठक करेगी और इसी बैठक में उनके नामों की सिफारिश भी की जाएगी। न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने लोकपाल से जुड़ी कमेटी की सूचना दी है।

केंद्र ने यह भी कहा है कि पहले सर्च कमेंटी से इस बारे में बात की जाएगी। उसके बाद लोकपाल नियुक्तियों को लेकर आगे कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्च कमेटी की बैठक की जाएगी। मंगलवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में बताया कि चयन समिति प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, विपक्षी दल के नेता और जाने-माने न्यायविद शामिल होते हैं।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें यह कहा गया था कि पिछले साल 27 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अबतक लोकपाल की नियुक्तियां क्यों नहीं हुई हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…