Vodafone ने अपडेट किया 458 रुपये वाला रीचार्ज, अब हर दिन 2.8 जीबी डेटा

नई दिल्ली : Vodafone India ने अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए 458 रुपये वाला रीचार्ज पैक अपडेट कर दिया है। नए डिवेलपमेंट के तहत, ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर रोज अब 2.8 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा। इससे पहले इसी हफ्ते वोडाफोन अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक को भी अपडेट कर चुकी है।

टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 458 रुपये वाला वोडाफोन पैक अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। कुछ सब्सक्राइबर्स को इस पैक में मिल रहे नए फायदे 398 रुपये में ही उपलब्ध हैं। इस पैक में 84 दिनों के लिए 2.8 जीबी डेटा हर दिन मिलने की खबरें हैं। इसी के साथ इस पैक में कुल 235.2 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता है। कुछ सब्सक्राइबर्स का कहना है कि इस पैक में उन्हें 100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3जी/4जी डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

याद दिला दें कि वोडाफोन ने हाल ही में 199 रुपये वाला पैक अपडेट किया था। अब इस पैक में 2.8 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलमिटेड कॉल की भी सुविधा है। पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। 199 रुपये वाला पैक भी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसमें कोई एसएमएस बेनफिट्स नहीं मिलते।

रिलायंस जियो और एयरटेल से तुलना
बता दें रिलायंस जियो के 448 रुपये वाले पैक में 84 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं जियो के 449 रुपये वाले पैक में 91 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलता है।

बात करें एयरटेल की तो कंपनी 448 रुपये महीने वाले पैक में 82 दिनों के लिए 1.4 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस भी इस पैक में मिलते हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…