सनी लियोनी ने पहली बार एडल्ट मूवी देखी तो ऐसे मनाया अफसोस

सनी लियोनी लंबे समय तक एडल्ट फिल्मों की स्टार के रूप में जानी गई हैं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों का रुख किया. सनी के यहां तक पहुंचने का सफर उनकी बायोपिक ‘करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ में बयां किया जा रहा है. इसमें सनी खुद अपनी कहानी कह रही हैं.

सनी लियोनी भले ही बाद में एडल्ट फिल्मों की स्टार बन गई हों, लेकिन बचपन में जब उन्होंने पहली बार ब्लू फिल्म देखी तो वे अफसोस से भर गई थीं. इसे उन्होंने अपने भाई और एक दोस्त के साथ धोखे से देखी थी. उन्हें नहीं पता था कि ये ब्लू फिल्म है. इसे देखने के बाद सनी को इतनी ग्लानी हुई कि उन्होंने गुरु नानक देव की तस्वीर के आगे खड़े होकर ऐसा करने के लिए माफी मांगी.

ल‍ियाेनी का नाम पहले करणजीत था. सनी कैसे एडल्ट स्टार बनीं इन तमाम बातों का जिक्र उनकी बायोप‍िक में है.

वेब सीरीज में एक बेहद इमोशनल किस्सा है. ये किस्सा तब का है जब सनी “पेंटाहाउस” के लिए काफी बोल्ड फोटोशूट कराया था. सनी के परिवार की आर्थ‍िक हालत खराब थी. उनके प‍िता की नौकरी जा चुकी थी. घर चलाने में सनी की मां को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता था. एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बोल्ड फोटोशूट के ऑफर मिल रहे थे. सनी असमंजश में थीं कि वो ये ऑफर करें या छोड़ दें.

इसी उधेड़बन में सनी ने अपनी मां को बाजार जाते देखा. उन्होंने मां का पीछा किया तो पाया कि वो मंगलसूत्र ग‍िरवी रखने आई हैं. पहले तो सनी लियोनी को लगा कि मां शराब पीने की आदत की वजह से मंगलसूत्र ग‍िरवी रखने आई हैं. लेकिन जब मां ने उन्हें घर के माली हालत और प‍िता के नौकरी छूटने की बात बताई तो वो परेशान हो गई.

सनी की मां ने हिदायत दी कि वो पिता से इस बारे में चर्चा न करें. पैसे आते ही ये जुलरी छुड़ा लेंगी. जुलरी के बदले सनी की मां को 400 डॉलर मिले थे.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…