जबलपुर : मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 45 हजार से ज्यादा छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए 113 करोड़ रुपए

जबलपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 45,581 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। ये छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाए हैं। शुक्रवार को वेटनरी कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री ने एक बटन दबाकर छात्रों के बैंक खातों में कुल 1 अरब 13 करोड़ 95 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छात्रों से एक पेड़ लगाने और इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लेने की बात भी कही। साथ ही, उन्होंने छात्रों से कहा, “मेरे प्यारे बच्चों मैं तुम्हारे आंखों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। तुम्हें अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ना है। तुम्हारे लिए अनंत आकाश खुला हुआ है ऊंची उड़ान भरो। उच्च शिक्षा तक की फीस भी मैं भरूंगा।” कार्यक्रम में करीब 10 हजार छात्र पहुंचे। इसमें जबलपुर संभाग के आठ जिलों के 6633 छात्रों को लैपटाप देने के लिए चयनित किया गया है।

बच्चों पर पढ़ाई का बोझ न लादें : मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के माता-पिता से मेरा आग्रह है कि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ना लादें। बच्चों से भी कहूंगा कि अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन कर आगे बढ़ें। मैं चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश के मेरे बच्चे आगे बढ़ कर उद्योगपति बनें, स्वयं के रोजगार के साथ ही दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न करें। हमें एक ऐसा प्रदेश बनाना है, जिसमें हर गरीब को उसका हक मिले। पढ़-लिख कर आगे बढ़ना गरीब बच्चों का भी हक है। धन के अभाव में उनकी प्रतिभा व्यर्थ ना जाए इसलिए उन बच्चों की पढ़ाई का खर्च हमारी सरकार उठाएगी।

297 बसों से लाए गए छात्र : स्कूल, कॉलेज के छात्रों को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और लाने के लिए 297 बसें भी आरटीओ ने अधिग्रहित की थी। जबलपुर सहित आस-पास के जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बसों के जरिए सुरक्षित लाने और पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल, कॉलेज प्राचार्यों के अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई थी।

  • Related Posts

    एमपी के 5 लाख कर्मचारियों का 9 साल बाद होगा प्रमोशन, एक लाख कर्मचारी इंतजार में रिटायर हुए, अब तीन क्राइटेरिया बनाए

    भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 मार्च को विधानसभा में ये बयान दिया था। इसके साथ ही सीएम ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कर्मचारियों के…

    सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से

    भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा…