पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, जानिए आज प्रमुख महानगरों में क्या हैं दाम

नई दिल्ली । सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में आज पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन करती है।

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट आईओसीएल डॉट कॉम के मुताबिक आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.30 रुपये, कोलकाता में 79.15 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 83.75 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.25 रुपये प्रति लीटर रही है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसके दाम 67.89 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 70.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.07 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 71.70 रुपये प्रति लीटर रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। वर्तमान में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 68.13 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 72.97 डॉलर प्रति बैरल है।

भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80 फीसद हिस्सा आयात करता है। विशेषज्ञ हाल फिलहाल में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में किसी भी तरह की राहत की गुंजाइश नहीं देख रहे हैं। गौरतलब है कि आज रुपया रिकॉर्ड लो पर है और सोना-चांदी भी एक साल के निचले स्तर पर है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…