BHIM के जरिए करें बिल का भुगतान, SBI देगा 100 रुपए का कैशबैक

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) अपने ग्राहकों के लिए महीने के आखिर की Bill Sale लेकर आया है। इस सेल के तहत BHIM एप्प के जरिए बिजली, पानी, टेलिफोन, गैस या किसी दूसरे युटिलिटी बिल का भुगतान किया जाता है तो ग्राहक को अधिकतम 100 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

बैंक के ट्विटर हेंडल के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफर का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब एस.बी.आई. ग्राहक BHIM एप्प (BHIM SIP Pay) के जरिए 24 और 25 जुलाई के दौरान बिल का भुगतान करेंगे। बैंक ने इस ऑफर के लिए कुछेक नियम और शर्तें भी रखी हैं जिनकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दी गई है।

इसके अलावा एस.बी.आई. की तरफ से 31 जुलाई तक Rainy Recharge Sale का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके तहत प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज और डीटीएच रीचार्ज पर भी ऑफर दिया जा रहा है। इन ऑफर्स की जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दी गई है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…