रोहित की तस्वीर पर चहल ने किया कमेंट, रितिका ने दिया कुछ ऐसा जवाब

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इंग्लैंड दौरे से वापिस आ चुके हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई। दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त अपनी-अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद चहल और रितिका सजदेह के मजेदार कमेंट देखने को मिले।

रोहित द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ काली शाॅर्ट्स पहनकर काफी कूल लग रहे हैं। चहल ने इस फोटो पर कमेंट किया, ”मैं तुम्हें काफी मिस कर रहा हूं रोहित शर्मा।” इसके बाद रितिका ने कमेंट में कहा, ”रोहित शर्मा अब मेरा है।” फैंस ने इन दोनों की नोक-जोक वाली चैट को काफी पसंद किया।

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित ने टी-20 में अपने करियर का तीसरा शतक बनाया और 2-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, वनडे में भी उन्‍होंने पहले मैच में शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 18वां शतक था। चहल ने भी आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में छह विकेट निकालकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे में वो कुल तीन ही विकेट निकाल पाए। भारत को वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब अगस्त में शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को पूरा जोर लगाना होगा।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…