‘CM साहब अपना वादा निभाओ, नहीं तो विरोध में निकाली जाएगी ‘मुख्यमंत्री वादा निभाओ यात्रा’’

जबलपुर : आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरूजी संवर्ग ने संयुक्त रूप से जबलपुर में एक रैली निकाली और मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं पर आदेश जारी करने की मांग की। संघ ने सोमवार को घंटाघर चौक पर इक्ट्ठा होकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठाई।

गौरतलब है कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अध्यापक वर्ग के लिए कई घोषणाएं की थीं लेकिन आज तक इन घोषणाओं को अमल में नहीं लाया गया। इससे अध्यापक नाराज हैं।

आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की हैं तो इसके आदेश भी उन्हें ही जारी करने होंगे। संघ द्वारा अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ, बंधनमुक्त स्थानांतरण नीति, पदोन्नति एवं क्रमोन्नति में वरिष्ठता का पालन सहित अन्य मांगें रखी गई हैं। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री इन मांगों को पूरा नहीं करते तो उनकी जनआशीर्वाद यात्रा के साथ ‘मुख्यमंत्री वादा निभाओ यात्रा’ पूरे प्रदेश के अध्यापकों द्वारा निकाली जाएगी। हर जगह पर सरकार और मुख्यमंत्री का विरोध किया जाएगा।

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…